हाल ही में बांस औद्योगिक पार्क का शिलान्यास कहाँ किया गया -

  • 1

    असम

  • 2

    राजस्थान

  • 3

    त्रिपुरा

  • 4

    मेघालय

Answer:- 1
Explanation:-

असम (Assam) के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा (Himanta Biswa Sarma) ने डिमा हासाओ के (Dima Hasao) मांदेरडिसा गांव (Manderdisa Village) में एक बांस औद्योगिक पार्क (bamboo industrial park) की आधारशिला रखी है। परियोजना को डोनर मंत्रालय (DoNER ministry) से 50 करोड़ रुपये से लागू किया जाएगा। एक बार पूरा हो जाने पर यह परियोजना क्षेत्र की अर्थव्यवस्था में एक नए युग की शुरूआत करेगी और स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार के व्यापक अवसर पैदा करेगी। डिमा हसाओ (Dima Hasao) में उत्पादित बांस पहले ज्यादातर पेपर मिलों को निर्यात किया जाता था, हालांकि, पार्क के पूरा होने के साथ टाइल्स (tiles), अगरबत्ती (incense stick), छत (ceiling) आदि के उत्पादन के लिए बांस का उपयोग करने के लिए नए रास्ते खुलेंगे, जिससे लोगों को अधिक आर्थिक लाभ होगा। . असम राज्यपाल » जगदीश मुखी (Jagdish Mukhi) असम के मुख्यमंत्री » हिमंता बिस्वा सरमा (Himanta Biswa Sarma) Study91 Special Current Affairs Fact → हाल ही में बांस औद्योगिक पार्क का शिलान्यास कहाँ किया गया » असम हाल ही में ग्रीन सोहरा वनीकरण अभियान किसके द्वारा लांच किया गया » अमित शाह इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ हेरिटेज की स्थापना कहां की जा रही है » नोएडा हाल ही में मोदी जी ने किस राज्य में 1100 करोड़ रुपए की रेलवे परियोजना का लोकार्पण किया » गुजरात किस राज्य में  'एक ब्लॉक, एक उत्पाद' योजना शुरू की जा रही है » हरियाणा हाल ही में किस राज्य ने मातृकवचम योजना शुरू किया » केरल “कोविड टीका संग सुरक्षित वन, धन और उद्यम” अभियान किसके द्वारा लांच किया गया » हेमंत विश्वा शरमा हाल ही में किसके द्वारा  ‘Samvedan 2021’ नामक एक हैकाथॉन की मेजबानी करने का प्रस्ताव दिया है  IIT» मद्रास और सोनी इंडिया सॉफ्टवेयर सेंटर केंद्रीय मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी मंत्री, गिरिराज सिंह ने मछुआरों के लिए ऑनलाइन कोर्स मोबाइल एप्प लॉन्च किया » “मत्स्य सेतु” (Matsya Setu) हाल ही में चर्चा में रहा निपुण भारत पहल क्या है » प्राथमिक शिक्षा से संबंधित कार्यक्रम

Post your Comments

Your comments will be displayed only after manual approval.

Test
Classes
E-Book