हाल ही में भारत सरकार द्वारा किसके लिए गरिमा गृह बनाने का निर्णय लिया गया है-

  • 1

    महिलाओं के लिए

  • 2

    ट्रांसजेंडर्स के लिए

  • 3

    यौन पीड़ित बच्चों के लिए

  • 4

    कोविड में अनाथ हुए बच्चों के लिए

Answer:- 2
Explanation:-

केंद्र समुदाय आधारित संगठनों की मदद से ट्रांसजेंडर व्यक्तियों के लिए गरिमा गृह स्थापित कर रहा है।  सामाजिक न्याय और अधिकारिता राज्य मंत्री ए. नारायणस्वामी ने लोकसभा को बताया कि ट्रांसजेंडर व्यक्तियों को सुरक्षित आश्रय प्रदान करने के उद्देश्य से 12 पायलट आश्रय गृह शुरू किए गए हैं। ट्रांसजेंडर व्यक्तियों के लिए गरिमा गृह समुदाय आधारित संगठनों की मदद से स्थापित किए जा रहे हैं। ऐसे आश्रय गृह महाराष्ट्र, दिल्ली, पश्चिम बंगाल, राजस्थान, बिहार, छत्तीसगढ़, तमिलनाडु और ओडिशा राज्यों में स्थापित किए गए हैं। Study91 Special Current Affairs Fact → हाल ही में भारत सरकार द्वारा किसके लिए गरिमा गृह बनाने का निर्णय लिया गया है » ट्रांसजेंडर्स के लिए "गोल्डन राइस" के व्यावसायिक उत्पादन के लिए अनुमोदन प्राप्त करने वाला दुनिया का पहला देश बन गया है » फिलीपींस हाल ही में किन शोधकर्ताओं ने कोशिकाओं में कैंसर पैदा करने वाले परिवर्तनों की पहचान करने के लिए 'NBDriver' नामक एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस मॉडल विकसित किया है » IIT मद्रास खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने टोक्यो ओलंपिक के लिए टीम इंडिया का किस आधिकारिक चीयर गीत लॉन्च किया » चीयर 4 इंडिया: हिंदुस्तानी वे... हाल ही में किस देश ने दुनिया का पहला संयुग्मित कोविड-19 वैक्सीन विकसित किया » क्यूबा हाल ही में राष्ट्रीय डॉल्फिन अनुसंधान केंद्र कहाँ बनने जा रहा है » पटना किस राज्य में एशिया के सबसे लम्बे हाई स्पीड टेस्ट ट्रैक का उद्घाटन किया गया » मध्य प्रदेश के इंदौर में हाल ही में चर्चा में रहा फ्लेक्स फ्यूल इंजन क्या है » ऑटोमोबाइल उद्योग से संबंधित हाल ही में किसने पावर-फ्री CPAP डिवाइस ‘जीवन वायु’ विकसित की » IIT रोपड़

Post your Comments

Your comments will be displayed only after manual approval.

Test
Classes
E-Book