हाल ही में किस राज्य द्वारा 'देवारण्य' योजना की शुरुआत की गई -

  • 1

    असम

  • 2

    लद्दाख

  • 3

    मध्यप्रदेश

  • 4

    सिक्किम

Answer:- 3
Explanation:-

मध्य प्रदेश में आयुष को बढ़ावा देने और इसे रोजगार से जोड़ने के लिए सरकार ने 'देवारण्य' योजना बनाई है। यह योजना राज्य के आदिवासी क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को रोजगार प्रदान करने के लिए बनाई गई है। देवारण्य योजना के माध्यम से प्रदेश में आयुष दवाओं के उत्पादन के लिए एक संपूर्ण मूल्य श्रृंखला विकसित की जाएगी। इस कार्य में स्वयं सहायता समूह भी अहम भूमिका निभाएंगे। इसमें कृषि उत्पादक संगठन, आयुष विभाग, वन विभाग, ग्रामीण विकास विभाग, उद्यान विभाग, पर्यटन विभाग, कृषि विभाग, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग, औद्योगिक नीति एवं निवेश संवर्धन विभाग एवं जनजातीय कार्य विभाग मिलकर मिशन मोड में कार्य करेंगे। इसके लिए गांवों के खूबसूरत मैदानों में औषधीय पौधों की खेती करनी चाहिए। आयुष और पर्यटन को एक साथ लाया जाएगा। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री: शिवराज सिंह चौहान; राज्यपाल: मंगूभाई छगनभाई पटेल। Study91 Special Current Affairs Fact → हाल ही में किस राज्य द्वारा 'देवारण्य' योजना की शुरुआत की गई » मध्यप्रदेश हाल ही में बांस औद्योगिक पार्क का शिलान्यास कहाँ किया गया » असम हाल ही में ग्रीन सोहरा वनीकरण अभियान किसके द्वारा लांच किया गया » अमित शाह इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ हेरिटेज की स्थापना कहां की जा रही है » नोएडा हाल ही में मोदी जी ने किस राज्य में 1100 करोड़ रुपए की रेलवे परियोजना का लोकार्पण किया » गुजरात किस राज्य में  'एक ब्लॉक, एक उत्पाद' योजना शुरू की जा रही है » हरियाणा हाल ही में किस राज्य ने मातृकवचम योजना शुरू किया » केरल “कोविड टीका संग सुरक्षित वन, धन और उद्यम” अभियान किसके द्वारा लांच किया गया » हेमंत विश्वा शरमा हाल ही में किसके द्वारा  ‘Samvedan 2021’ नामक एक हैकाथॉन की मेजबानी करने का प्रस्ताव दिया है  IIT» मद्रास और सोनी इंडिया सॉफ्टवेयर सेंटर केंद्रीय मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी मंत्री, गिरिराज सिंह ने मछुआरों के लिए ऑनलाइन कोर्स मोबाइल एप्प लॉन्च किया » “मत्स्य सेतु” (Matsya Setu)

Post your Comments

Your comments will be displayed only after manual approval.

Test
Classes
E-Book