अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री, पेमा खांडू ने पूर्व कामेंग जिले, अरुणाचल प्रदेश के सिजोसा में पाके पागा हॉर्नबिल फेस्टिवल (पीपीएचएफ) को "राज्य महोत्सव" घोषित किया। पक्के पागा हॉर्नबिल फेस्टिवल (पीपीएचएफ) केवल अरुणाचल प्रदेश का संरक्षण त्योहार है। PPHF त्योहार 2015 में पहली बार पक्के टाइगर रिजर्व (PTR) में हार्नबिल्स के संरक्षण में निवासी न्याशी जनजाति द्वारा निभाई गई भूमिका को पहचानने के लिए मनाया गया था।
Post your Comments