हाल ही में किसे मिस इंडिया यूएसए (Miss India USA) 2021 का ताज पहनाया गया -

  • 1

    वैदेही डोंगरे

  • 2

    अर्शी लालानी

  • 3

    मीरा कसारी

  • 4

    डायना हेडन

Answer:- 1
Explanation:-

मिशिगन (Michigan) की 25 वर्षीय लड़की वैदेही डोंगरे (Vaidehi Dongre) को सौंदर्य प्रतियोगिता में मिस इंडिया यूएसए (Miss India USA) 2021 का ताज पहनाया गया है। जॉर्जिया (Georgia) की अर्शी लालानी (Arshi Lalani) को फर्स्ट रनर अप और नॉर्थ कैरोलिना (North Carolina's) की मीरा कसारी (Mira Kasari) को सेकेंड रनर अप घोषित किया गया। डोंगरे, जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय अध्ययन में पढ़ाई की है, ने कथक (Kathak) से भारतीय शास्त्रीय नृत्य (Indian classical dance) का एक निर्दोष प्रदर्शन देने के लिए प्रतियोगिता में 'मिस टैलेंटेड (Miss Talented)' का खिताब जीता। पूर्व मिस वर्ल्ड (Former Miss World) डायना हेडन (Diana Hayden) इस प्रतियोगिता की मुख्य अतिथि और मुख्य न्यायाधीश थीं। मिस इंडिया यूएसए (Miss India USA), मिसेज इंडिया यूएसए (Mrs India USA) और मिस टीन इंडिया यूएसए (Miss Teen India USA) - तीन अलग-अलग पेजेंट में 30 राज्यों के 61 प्रतियोगी भाग ले रहे थे। तीनों श्रेणियों के विजेताओं को विश्वव्यापी प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए मुंबई (Mumbai), भारत की यात्रा करने के लिए मानार्थ टिकट मिलते हैं। Study91 Special Current Affairs Fact → हाल ही में किसे मिस इंडिया यूएसए (Miss India USA) 2021 का ताज पहनाया गया » वैदेही डोंगरे हाल ही में प्रसिद्ध महाराष्ट्र भूषण पुरस्कार 2021 का सम्मान किसे दिया गया » आशा भोंसले हाल ही में किस कलाकार ने प्रतिष्ठित आइजनर (Eisner) पुरस्कार जीता » जॉन पियर्सन व आनंद राधाकृष्णन टोक्यो ओलंपिक का पहला स्वर्ण पदक किसने जीता » यांग कियान हाल ही में राष्ट्रीय रजत स्कॉच पुरस्कार किसे दिया गया » कछार जिला हाल ही में भारत सरकार ने किस पुरस्कारों की शुरुआत किया है » लॉजिस्टिक उत्कृष्टता पुरस्कार हाल ही में किस पुलित्जर पुरस्कार विजेता भारतीय चित्र पत्रकार की न्यूज़ कवर करते समय अफगानिस्तान में मृत्यु हो गयी » दानिश सिद्दीकी कान्स फिल्म फेस्टिवल 2021 में किस फ़िल्म के निर्देशक ने पाल्मे डी'ओर पुरस्कार जीता » टाइटन UNDP Equator Prize 2021 अवार्ड किसे दिया गया » आधीमलाई कंपनी लिमिटेड व स्नेहकुंजा ट्रस्ट हाल ही में किस नोबेल पुरस्कार विजेता को ओलंपिक पुरस्कार दिया जाएगा » मोहम्मद यूनुस हाल ही में कॉमनवेल्थ पॉइंट्स ऑफ़ लाइट अवार्ड से किसे सम्मानित किया गया » सैयद उस्मान अजहर मकसूसी हाल ही में प्रतिष्ठित हम्बोल्ट रिसर्च अवार्ड से किसे सम्मानित किया गया » कौशिक बसु

Post your Comments

Your comments will be displayed only after manual approval.

Test
Classes
E-Book