हाल ही में किस राज्य की पुलिस द्वारा महिला सुरक्षा हेतु 'पिंक प्रोटेक्शन' प्रोजेक्ट लॉन्च किया गया -

  • 1

    असम

  • 2

    उत्तर प्रदेश

  • 3

    केरल

  • 4

    दिल्ली

Answer:- 3
Explanation:-

केरल पुलिस (Kerala Police) ने सार्वजनिक (public), निजी (private) और डिजिटल स्थानों (digital spaces) में महिलाओं की सुरक्षा के लिए पिंक प्रोटेक्शन प्रोजेक्ट (Pink Protection project) नामक एक नई पहल शुरू की। पिंक प्रोटेक्शन प्रोजेक्ट (Pink Protection project) का उद्देश्य सार्वजनिक स्थानों पर दहेज से संबंधित मुद्दों, साइबर-धमकाने और अपमान को रोकना है। इसके 10 घटक हैं, जिनमें से एक मौजूदा पिंक पुलिस पेट्रोल सिस्टम (Pink Police Patrol system) को सक्रिय कर रहा है, जिसका नाम पिंक जनमैत्री बीट (Pink Janamaithri Beat) है। परियोजना के बारे में → वे पंचायत सदस्यों (panchayat members), पड़ोसियों (neighbours) और अन्य स्थानीय (other locals) लोगों से जानकारी एकत्र करेंगे और इसे आगे की कार्रवाई के लिए स्टेशन हाउस अधिकारियों को सौंपेंगे। पिंक बीट प्रणाली (Pink Beat system), जिसमें विशेष रूप से प्रशिक्षित महिला पुलिस अधिकारियों को तैनात किया गया है, कर्नाटक राज्य सड़क परिवहन निगम (Karnataka State Road Transport Corporation - KSRTC) और निजी बसों और स्कूलों, कॉलेजों और बस स्टॉप सहित अन्य सार्वजनिक स्थानों के सामने मौजूद रहेगी। गतिविधियों के समन्वय के लिए सभी 14 जिलों में पिंक नियंत्रण कक्ष (Pink control rooms) स्थापित किए गए हैं। भीड़भाड़ वाले इलाकों में असामाजिक तत्वों की मौजूदगी का पता लगाने और कार्रवाई करने के लिए पिंक शैडो पेट्रोल (Pink Shadow Patrol) टीम भी तैनात की जाएगी। परियोजना के हिस्से के रूप में "पिंक रोमियो (Pink Romeo)" नामक महिला पुलिस अधिकारियों की एक बुलेट गश्ती टीम को भी लॉन्च किया गया था। केरल के मुख्यमंत्री » पिनाराई विजयन (Pinarayi Vijayan) केरल के राज्यपाल » आरिफ़ मोहम्मद ख़ान (Arif Mohammad Khan) Study91 Special Current Affairs Fact → हाल ही में किस राज्य की पुलिस द्वारा महिला सुरक्षा हेतु 'पिंक प्रोटेक्शन' प्रोजेक्ट लॉन्च किया गया » केरल एकेडमिक बैंक ऑफ क्रेडिट एंड आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कार्यक्रम का उद्घाटन किसके द्वारा किया गया » नरेंद्र मोदी हाल ही में किस राज्य द्वारा 'देवारण्य' योजना की शुरुआत की गई » मध्यप्रदेश हाल ही में बांस औद्योगिक पार्क का शिलान्यास कहाँ किया गया » असम हाल ही में ग्रीन सोहरा वनीकरण अभियान किसके द्वारा लांच किया गया » अमित शाह इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ हेरिटेज की स्थापना कहां की जा रही है » नोएडा हाल ही में मोदी जी ने किस राज्य में 1100 करोड़ रुपए की रेलवे परियोजना का लोकार्पण किया » गुजरात किस राज्य में  'एक ब्लॉक, एक उत्पाद' योजना शुरू की जा रही है » हरियाणा हाल ही में किस राज्य ने मातृकवचम योजना शुरू किया » केरल “कोविड टीका संग सुरक्षित वन, धन और उद्यम” अभियान किसके द्वारा लांच किया गया » हेमंत विश्वा शरमा हाल ही में किसके द्वारा  ‘Samvedan 2021’ नामक एक हैकाथॉन की मेजबानी करने का प्रस्ताव दिया है  IIT» मद्रास और सोनी इंडिया सॉफ्टवेयर सेंटर

Post your Comments

Your comments will be displayed only after manual approval.

Test
Classes
E-Book