पाकिस्तान सरकार ने गन्ने के रस को देश का "राष्ट्रीय पेय" घोषित किया। ऑरेंज, गाजर और गन्ने में से किसी एक को चुनने के लिए ट्विटर पर लोगों की राय पूछने के बाद वे इस फैसले पर आए। जनमत सर्वेक्षण के अनुसार, 7,616 लोगों या 81% ने गन्ने के रस के पक्ष में वोट डाला, 15% ने संतरे के जूस के लिए मतदान किया, जबकि 4% ने गाजर को चुना।
Post your Comments