भारत की सबसे तेज स्वदेशी ट्रेन जो दिल्ली से वाराणसी तक चलेगी, का नाम वंदे भारत एक्सप्रेस रखा गया है। इसका पिछला नाम ट्रेन 18 था। नया नाम आम जनता से सुझाव लेने के बाद दिया गया है। यह भारतीय इंजीनियरों द्वारा 18 महीनों की अवधि में पूरी तरह से भारत में निर्मित एक ट्रेन है और यह एक उदाहरण है कि मेक इन इंडिया के तहत विश्व स्तरीय ट्रेन बनाना संभव है। 16-कोच वाली ट्रेन को इंटीग्रल कोच फैक्ट्री, चेन्नई द्वारा बनाया गया है और यह दूरी 8 घंटे में तय करती है। यह देश का पहला लोकोमोटिव-कम ट्रेन है।
Post your Comments