Google India और South East Asia के उपाध्यक्ष और अनिवार्य रूप से Google के भारत में प्रमुख राजन आनंदन, आठ साल के कार्यकाल के बाद कंपनी छोड़ रहे हैं। आनंदन 2010 में माइक्रोसॉफ्ट इंडिया से Google में शामिल हुए थे। विकास अग्निहोत्री, जो वर्तमान में बिक्री के लिए Google के देश के निदेशक के रूप में सेवा कर रहे हैं, तब तक अंतरिम ज़िम्मेदारी संभालेंगे, जब तक कि कंपनी को एक नया प्रबंध निदेशक नहीं मिल जाता।
Post your Comments