भारतीय सेना ने लेह-लद्दाख क्षेत्र में सिंधु नदी पर सबसे लंबा सस्पेंशन ब्रिज 'मतिरी ब्रिज' बनाया है। 40 दिनों के रिकॉर्ड समय में निर्मित 'मैत्री ब्रिज' सिंधु नदी पर बना सबसे लंबा सस्पेंशन ब्रिज है। 260 फीट लंबे सस्पेंशन ब्रिज का निर्माण भारतीय सेना की फायर एंड फ्यूरी कॉर्प्स के सहस और याग्याता रेजिमेंट के लड़ाकू इंजीनियरों द्वारा किया गया था।
Post your Comments