RBI ने 2019-20 की अपनी पहली द्विमासिक नीति समीक्षा में अपनी रेपो दर में 25 आधार अंकों की कटौती कर 6% कर दिया। यह निर्णय 11 अप्रैल को चुनाव शुरू होने से एक सप्ताह पहले आता है। केंद्रीय बैंक ने 18 महीने के अंतराल के बाद फरवरी में बेंचमार्क उधार दर में 25 आधार अंकों की कमी की थी। रिवर्स रेपो दर को भी 6% से घटाकर 5.75% कर दिया गया। बैंक की दर 6.25% तय की गई थी। रेपो रेट क्या है? रेपो दर से तात्पर्य उस दर से है जिस पर वाणिज्यिक बैंक धन की कमी के मामले में भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) से धन लेते हैं।
Post your Comments