MH-60R सीहॉक हेलीकॉप्टर किस देश के हैं?

  • 1फ्रांस
  • 2रूस
  • 3संयुक्त राज्य अमेरिका
  • 4चीन
Answer:- 3
Explanation:-

संयुक्त राज्य अमेरिका ने 2.4 अरब डॉलर की अनुमानित लागत पर अपने विदेशी सैन्य बिक्री (एफएमएस) कार्यक्रम के तहत भारत को 24 बहु-भूमिका एमएच -60 रोमियो सीहॉक हेलीकॉप्टर की बिक्री को मंजूरी दी है। मल्टी-मिशन हेलीकॉप्टर समुद्र में पनडुब्बियों और सतह के जहाजों का पता लगा सकते हैं, उन्हें ट्रैक और हमला कर सकते हैं। उन्हें फ्रिगेट्स, डेस्ट्रॉयर, क्रूज़र और एयरक्राफ्ट कैरियर से संचालित करने के लिए डिज़ाइन किया गया है। इस प्रकार, इन्हें दुनिया का सबसे उन्नत समुद्री हेलीकॉप्टर माना जाता है। हेलिकॉप्टर एंटी-सरफेस और एंटी-सबमरीन वारफेयर मिशन को अंजाम देने की क्षमता के साथ-साथ वर्टिकल रीपेंशन, सर्च एंड रेस्क्यू और कम्युनिकेशन रिले समेत सेकेंडरी मिशन को अंजाम देने की क्षमता के साथ भारतीय रक्षा बल मुहैया कराएंगे। इसलिए, लॉकहीड मार्टिन निर्मित हेलीकॉप्टर ब्रिटिश निर्मित सी किंग हेलीकॉप्टरों के भारत के पुराने बेड़े को बदल देगा।

Post your Comments

Your comments will be displayed only after manual approval.

Test
Classes
E-Book