इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (IOCL) ने कहा है कि राष्ट्रीय राजधानी से सटे शहरों में अल्ट्रा-क्लीन बीएस- VI ग्रेड पेट्रोल और डीजल की आपूर्ति शुरू हो गई है। बाकी देश अप्रैल 2020 से सूट का पालन करेंगे। नई दिल्ली देश का पहला शहर है जो BS-IV ग्रेड के पेट्रोल और डीजल से BS-VI ईंधन की छलांग लगाता है। भारत स्टेज मानदंड सरकार द्वारा मोटर वाहनों से वायु प्रदूषकों के उत्सर्जन को विनियमित करने के लिए निर्धारित मानक हैं। आंतरिक दहन इंजन का उपयोग करने वाले वाहनों से नाइट्रोजन ऑक्साइड, कार्बन मोनोऑक्साइड, हाइड्रोकार्बन, पार्टिकुलेट मैटर (पीएम) और सल्फर ऑक्साइड जैसे वायु प्रदूषकों की रिहाई के लिए मानदंड निर्धारित करते हैं। भारत चरण मानदंड यूरो मानदंडों पर आधारित हैं। BS-IV ईंधन में 50 भाग प्रति मिलियन (ppm) सल्फर होता है जबकि BS-VI ग्रेड ईंधन में केवल 10 ppm सल्फर होता है।
Post your Comments