हाल ही में, केशव मुरुगेश को निम्नलिखित में से किस कंपनी का सीईओ नियुक्त किया गया?

  • 1टी हब
  • 2इंफोसिस
  • 3नैसकॉम
  • 4Synergos
Answer:- 3
Explanation:-

आईटी उद्योग निकाय नैसकॉम ने डब्ल्यूएनएस ग्लोबल सर्विसेज ग्रुप के सीईओ केशव मुरुगेश को 2019-20 के लिए अपना अध्यक्ष नियुक्त किया है। वह नासकॉम के उपाध्यक्ष के रूप में अपनी पिछली भूमिका से पदभार संभाल रहे हैं। वह ऋषद प्रेमजी (विप्रो के मुख्य रणनीति अधिकारी और बोर्ड सदस्य) के रूप में सफल रहे। नैसकॉम ने इंफोसिस के सीओओ यूबी प्रवीण राव को 2019-20 के लिए अपना उपाध्यक्ष नियुक्त किया है।

Post your Comments

Your comments will be displayed only after manual approval.

Test
Classes
E-Book