इंफ्रास्ट्रक्चर लीजिंग एंड फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड (IL & FS) के प्रबंध निदेशक के रूप में किसे नियुक्त किया गया?

  • 1श्रीनिवासन नटराजन
  • 2विनीत नैय्यर
  • 3चंद्र शेखर राजन
  • 4मालिनी शंकर
Answer:- 3
Explanation:-

आईएल एंड एफएस (इंफ्रास्ट्रक्चर लीजिंग एंड फाइनेंशियल सर्विसेज) के गैर-कार्यकारी निदेशक, चंद्र शेखर राजन को आईएल एंड एफएस के प्रबंध निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है। वह विनीत नय्यर को सफल करेंगे, जो कार्यकारी उपाध्यक्ष होंगे। यह निर्णय बोर्ड बैठक में उदय कोटक की अध्यक्षता में लिया गया था। बिजय कुमार को उप प्रबंध निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया था। आईएल एंड एफएस का कुल बकाया ऋण 94,216 करोड़ रुपये है, और इसमें से 48,470 करोड़ रुपये चार होल्डिंग कंपनियों IL & FS, IL & FS Financial Services, IL & FS Energy Development Company Ltd और IL & FS Transport Networks Networks Ltd.

Post your Comments

Your comments will be displayed only after manual approval.

Test
Classes
E-Book