अमेरिकी समूह, IIT मद्रास के सहयोग से जनरल इलेक्ट्रिक, ने संस्थान में भारत की पहली 'कोल्ड स्प्रे' SMART (सरफेस मॉडिफिकेशन एंड एडिटिव रिसर्च टेक्नॉलॉजी) प्रयोगशाला की स्थापना की। और इसके साथ ही IIT-M हाई-प्रेशर कोल्ड स्प्रे (HPCS) वाला एकमात्र शैक्षणिक संस्थान बन गया। ) भारत में सुविधा। उच्च दबाव वाले कोल्ड स्प्रे मशीनरी को प्लाज़्मा गिकेन, जापान से ले जाया गया है। जीई इंडिया टेक्नोलॉजी सेंटर के सीईओ आलोक नंदा और आईआईटी मद्रास के निदेशक भास्कररमूर्ति ने 5 अप्रैल 2019 को प्रयोगशाला का उद्घाटन किया।
Post your Comments