ऑल इंडिया मैनेजमेंट एसोसिएशन (AIMA) मैनेजिंग इंडिया अवार्ड्स 2019 का आयोजन 08 अप्रैल, 2019 को नई दिल्ली के होटल ताज पैलेस में किया गया। महेंद्र मोहन गुप्ता, अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक, जागरण प्रकाशन लिमिटेड और संपादकीय निदेशक, दैनिक जागरण को लाइफटाइम कंट्रीब्यूशन टू मीडिया श्रेणी के तहत सम्मानित किया गया। लाइफटाइम कंट्रीब्यूशन अवार्ड: अजीम एच प्रेमजी (अध्यक्ष, विप्रो लिमिटेड)। वर्ष का भारत में एमएनसी: टी कृष्णकुमार (कोका-कोला इंडिया, अध्यक्ष और सीईओ, भारत और दक्षिण-पश्चिम एशिया)।
Post your Comments