डेविड हारक्वेल वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल (WGC) के अध्यक्ष हैं। वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल (WGC) ने बताया कि भारत ने फरवरी में पीली धातु के भंडार के मामले में देशों के बीच दसवें स्थान को बनाए रखते हुए अपने सोने की मात्रा में 1.7 टन की वृद्धि की है। भारत ने फरवरी में 1.7 टन जोड़ा जबकि रूस और चीन को छोड़कर अधिकांश अन्य देशों में हाल के दिनों में उनके भंडार अपरिवर्तित रहे। डब्ल्यूजीसी के अनुसार, भारत में फरवरी में कुल 608.7 टन सोने का भंडार था, जो कि पिछले महीने के 607 टन की हिस्सेदारी से था।
Post your Comments