PAISALO Digital Limited ने भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के साथ पहले सह-उत्पत्ति ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किए। यह देश में अपनी तरह का पहला समझौता है जिसे भारतीय स्टेट बैंक ने साइन किया है। समझौते में एजीआरआई, एमएसएमई सेगमेंट और छोटे व्यवसायों को सशक्त बनाने की दृष्टि से हस्ताक्षर किए गए थे। ऋण टिकट 10,000 से 2 लाख रुपये में डिज़ाइन किया गया है। कंपनी को उम्मीद है कि वित्त वर्ष २०१५ में २००,००० ऋण के आवेदनों का वितरण किया जाएगा। PAISALO डिजिटल लिमिटेड एक प्रमुख व्यवस्थित रूप से महत्वपूर्ण गैर-जमा एनबीएफसी है। यह 1992 से परिचालन में भारतीय रिज़र्व बैंक के साथ पंजीकृत है।
Post your Comments