सुरक्षा समिति की कैबिनेट ने किस देश से 464 T-90 टैंकों की खरीद के प्रस्ताव को मंजूरी दी है?

  • 1अमेरिका
  • 2जापान
  • 3चीन
  • 4रूस
Answer:- 4
Explanation:-

सुरक्षा समिति ने 13,500 करोड़ रुपये से अधिक के सौदे में T-90 परियोजना के तहत रूस से 464 रूसी टैंकों की खरीद को मंजूरी दी है। टैंकों को बल की बख्तरबंद कोर को दिया जाएगा, जिसे भारत-पाकिस्तान सीमा पर तैनाती के लिए उनके द्वारा आगे बढ़ाया जाएगा। इस नए सौदे से सेना में T-90s की संख्या बढ़ जाएगी और शेष T- के साथ 2,000 हो जाएगी। 72 और T-55s.The अधिग्रहण में अवधी (चेन्नई के पास) में हैवी व्हीकल फैक्ट्री में एकीकरण के लिए मेक-इन-इंडिया तत्व भी शामिल है।

Post your Comments

Your comments will be displayed only after manual approval.

Test
Classes
E-Book