नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशनल प्लानिंग एंड एडमिनिस्ट्रेशन की प्रोफेसर नजमा अख्तर को भारत के राष्ट्रपति द्वारा पांच साल की अवधि के लिए जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय (JMI) की पहली महिला कुलपति नियुक्त किया गया है। वह तलत अहमद को कामयाबी दिलाएगा। जामिया मिलिया इस्लामिया की स्थापना 1920 में अलीगढ़ में हुई थी और यह नियुक्ति स्टैण्ड्यूट ऑफ़ जामिया मिलिया इस्लामिया एक्ट, 1988 के तहत हुई थी। वह अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) की स्वर्ण पदक विजेता हैं और राज्य शैक्षिक प्रबंधन और प्रशिक्षण संस्थान की संस्थापक निदेशक थीं। (सर्मेट), उत्तर प्रदेश। उन्होंने एएमयू में संकाय और परीक्षा नियंत्रक और प्रवेश और निदेशक, अकादमिक कार्यक्रमों के पद संभाले।
Post your Comments