भारती एयरटेल ने महिलाओं को किसी भी तरह की घबराहट की स्थिति या समस्या का सामना करने के मामले में महिलाओं की सहायता के लिए फिक्की लेडीज ऑर्गनाइजेशन (एफएलओ) के साथ मिलकर एक मोबाइल ऐप "माय सर्कल" लॉन्च किया है। एप्लिकेशन महिलाओं को ऐप पर एसओएस प्रॉम्प्ट दबाकर 13 भाषाओं में अपने परिवार या दोस्तों में से किसी पांच को एसओएस अलर्ट भेजने की अनुमति देगा। ऐप को एयरटेल एक्स लैब द्वारा विकसित किया गया है और एक सभी-महिला क्रॉस-फंक्शनल टीम द्वारा इसकी अवधारणा की गई थी।
Post your Comments