भारतीय तटरक्षक अपतटीय गश्ती पोत ____ जनरल बिपिन रावत द्वारा कमीशन

  • 1वीरा
  • 2ICGS विजया
  • 3ICGS सम्राट
  • 4आईएनएस विक्रांत
Answer:- 1
Explanation:-

भारतीय तटरक्षक पोत वीरा ने जनरल बिपिन रावत, भारतीय थल सेना के महानिदेशक राजेंद्र सिंह, पूर्वी नौसेना कमान के प्रमुख वाइस एडमिरल करमबीर सिंह और एक समारोह में केंद्र और राज्य सरकार के अन्य वरिष्ठ गणमान्य लोगों की मौजूदगी में सेनाध्यक्ष की नियुक्ति की। आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में पूर्वी नौसेना कमान में आयोजित। वीरा, नई पीढ़ी के अपतटीय गश्ती पोत (ओपीवी) की श्रृंखला में तीसरा तट रक्षक क्षेत्रीय मुख्यालय के प्रशासनिक और परिचालन कमान के तहत है। यह स्वदेशी रूप से लार्सन एंड टुब्रो लिमिटेड द्वारा चेन्नई के कट्टुपाली में अपने जहाज निर्माण की सुविधा पर बनाया गया है। 98 मीटर लंबे, 15 मीटर चौड़े गश्ती जहाज में 3.6 मीटर का मसौदा और 5,000 समुद्री मील की रेंज है।

Post your Comments

Your comments will be displayed only after manual approval.

Test
Classes
E-Book