डॉयचे बैंक ने रवनीत गिल को सफल करने के लिए कौशिक शपारिया को भारत का मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्त किया। गिल ने निजी ऋणदाता यस बैंक के प्रमुख के लिए बैंक छोड़ दिया। शपारिया की नियुक्ति मई 2019 से प्रभावी होगी। शपारिया ने इंस्टीट्यूशनल और ट्रेजरी कवरेज के भीतर कॉरपोरेट बैंकिंग कवरेज के एशिया पैसिफिक हेड के साथ-साथ ग्लोबल हेड ऑफ सब्सिडियरी कवरेज के रूप में कार्य किया और बैंक में 30 साल का अनुभव है।
Post your Comments