1 लाख करोड़ वार्षिक राजस्व मील के पत्थर को पार करने वाली भारत की पहली खुदरा कंपनी बन गई है?

  • 1भविष्य समूह
  • 2रिलायंस रिटेल
  • 3आदित्य बिड़ला रिटेल
  • 4एवेन्यू सुपरमार्ट्स लिमिटेड
Answer:- 2
Explanation:-

मुकेश अंबानी की अगुवाई वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज की खुदरा शाखा 1 लाख करोड़ रुपये के वार्षिक राजस्व को पार करने वाली भारत की पहली खुदरा कंपनी बन गई। 2018-19 के लिए राजस्व रु। 1.3 लाख करोड़, जो पिछले वित्त वर्ष से 89% अधिक है। कंपनी ने वित्तीय वर्ष के दौरान 2,829 स्टोर जोड़े, कुल 10,415 स्टोर ले लिए और पूर्व-कर व्यवसाय का लाभ 77.1 प्रतिशत उछलकर 1,923 करोड़ रुपये दर्ज किया गया।

Post your Comments

Your comments will be displayed only after manual approval.

Test
Classes
E-Book