हाल ही में, एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल फॉर हैंडीक्राफ्ट (ईपीसीएच) बोर्ड ने रविन्द्र कुमार पासी (पहले ईपीसीएच के उपाध्यक्ष), को ईपीसीएच के अध्यक्ष के पद पर पदोन्नत किया था। वह अपने पूर्ववर्ती ओपी प्रह्लादका से शीघ्र ही अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी संभालेंगे। रविन्द्र कुमार पासी ने 2001-2002 के दौरान अध्यक्ष पद सहित विभिन्न महत्वपूर्ण पदों पर ईपीसीएच की सेवा की थी। वे 1986-87 में अपनी स्थापना के बाद से ईपीसीएच का हिस्सा रहे हैं।
Post your Comments