भारत 2019 वैश्विक प्रतिभा प्रतिस्पर्धा सूचकांक में __________ रैंक पर है।

  • 172
  • 280
  • 366
  • 452
Answer:- 2
Explanation:-

ग्लोबल टैलेंट कॉम्पिटिटिवनेस इंडेक्स (GTCI) 2019 को हाल ही में INSEAD, Adecco Group और Tata Communications ने जारी किया है। जीटीसीआई 2019 में भारत 80 रैंक पर जबकि सिंगापुर इस क्षेत्र में बढ़त बनाए हुए है। इस वर्ष की रिपोर्ट में उद्यमशीलता की प्रतिभा पर विशेष ध्यान दिया गया है - कैसे इसे दुनिया भर में प्रोत्साहित, पोषित और विकसित किया जा रहा है और यह विभिन्न अर्थव्यवस्थाओं की सापेक्ष प्रतिस्पर्धा को कैसे प्रभावित करता है। रिपोर्ट 68 वैरिएबल को देखकर ग्लोबल टैलेंट कॉम्पिटीटिवनेस के स्तर को मापती है। 2019 इंडेक्स में 125 राष्ट्रीय अर्थव्यवस्थाएं और 114 शहर (क्रमशः 2018 में 119 और 90) आय और विकास के स्तर के सभी समूहों को शामिल किया गया है। इस छठे संस्करण में, स्विट्जरलैंड 2019 वैश्विक प्रतिभा प्रतिस्पर्धा सूचकांक का नेतृत्व करता है, जबकि सिंगापुर और संयुक्त राज्य अमेरिका क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर आते हैं।

Post your Comments

Your comments will be displayed only after manual approval.

Test
Classes
E-Book