विश्व पृथ्वी दिवस- 22 अप्रैल, 2019 को भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने ग्राहकों को इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए भारत का पहला 'ग्रीन कार ऋण' (इलेक्ट्रिक वाहन) लॉन्च किया है। नई योजना 'ग्रीन कार लोन' मौजूदा कार ऋण योजनाओं पर ब्याज दर से 20 आधार अंक कम पर ऋण की पेशकश करेगी। यह स्कीम 8 साल तक की सबसे लंबी चुकौती अवधि के साथ आती है। यह इस प्रकार एसबीआई के ऑटो लोन सेगमेंट के लिए एक रणनीतिक समावेश है जिसे लॉन्च के पहले 6 महीनों के लिए शून्य प्रसंस्करण शुल्क के साथ पेश किया जाता है। एसबीआई ने पहले ही 2030 तक ईवीएस (इलेक्ट्रिक वाहन) में 100% प्रवास को अधिसूचित कर दिया है, ताकि कार्बन पदचिह्न कम हो सके, इस प्रकार 2030 तक सड़क पर 30% ईवी सुनिश्चित करने की सरकार की प्रतिज्ञा के अनुरूप है।
Post your Comments