पीटीआई कर्मचारी संघों के अखिल भारतीय महासंघ के महासचिव के रूप में किसे चुना गया है?

  • 1केके वर्मा
  • 2अरविंद कुमार सिंह
  • 3एमएस यादव
  • 4सालव रस्तोगी
Answer:- 3
Explanation:-

एमएस यादव को लखनऊ में दो दिनों की बैठक के दौरान पीटीआई (प्रेस ट्रस्ट ऑफ इंडिया) के विभिन्न केंद्रों के 45 निर्वाचित परिषद सदस्यों द्वारा अखिल भारतीय पीटीआई कर्मचारी यूनियनों (एआईएफपीटीआईईयू) के महासचिव के रूप में चुना गया है। अन्य नियुक्तियों में, भुवन चौबे को अध्यक्ष, पीसी मैती को कोषाध्यक्ष, एम। सलीमुद्दीन और ओजे टॉमी को उपाध्यक्ष, एमएस हसन और बीटी मोहन राव को सहायक महासचिव चुना गया। इसके अलावा, 16 सदस्यीय कार्यकारी निकाय का गठन किया गया, जिसमें मेहरुद्दीन, सुनील गौर, जगमोहन रावत, अरविंद कुमार सिंह, नरेश पाल, राजबीर सिंह, केके वर्मा, कुलभूषण यादव, सालव रस्तोगी, सुदीप घोष चौधरी, गोपाल प्रसाद साव शामिल थे। जीएन पटनायक, आरएस बटवाल, महेंद्र वर्मा, एके त्रिपाठी और सईद लतीफुद्दीन।

Post your Comments

Your comments will be displayed only after manual approval.

Test
Classes
E-Book