गग्यानन अंतरिक्ष यात्री चयन और प्रशिक्षण के लिए __________ और ISRO हस्ताक्षर।

  • 1भारतीय सशस्त्र बल
  • 2भारतीय सेना
  • 3भारतीय नौसेना
  • 4भारतीय वायु सेना
Answer:- 4
Explanation:-

भारतीय वायु सेना (IAF) और भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने गगनानिया कार्यक्रम के लिए चालक दल और प्रशिक्षण के चयन पर एक समझौते पर हस्ताक्षर किए। यह एयर वाइस मार्शल (एवीएम) आरजीके कपूर, वायु सेना के सहायक प्रमुख (एसीएएस) संचालन (अंतरिक्ष), आईएएफ और गगन्यान कार्यक्रम के परियोजना निदेशक श्री आर। हटन के बीच हस्ताक्षर किए गए थे। इंस्टीट्यूट ऑफ एयरोस्पेस मेडिसिन (IAM) भारतीय वायुसेना की ओर से अंतरिक्ष यात्रियों के चयन और प्रशिक्षण का नेतृत्व करेगा। 15 अगस्त, 2018 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा गगनयान कार्यक्रम की घोषणा की गई थी। दिसंबर 2021 में 10,000 करोड़ मूल्य का मिशन शुरू किया जाना है और इसके एक भाग के रूप में, इसरो ने 30 जनवरी को बेंगलुरु में अपने मुख्यालय में ह्यूमन स्पेसफ्लाइट सेंटर की स्थापना की थी।

Post your Comments

Your comments will be displayed only after manual approval.

Test
Classes
E-Book