एएआई और __________ ने एक हवाई यातायात प्रबंधन रोडमैप विकसित करने के लिए भागीदारी की।

  • 1बोइंग
  • 2SpaceX
  • 3रेथियॉन
  • 4एफएए
Answer:- 1
Explanation:-

भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) ने एयरोस्पेस प्रमुख बोइंग के साथ एक तकनीकी सहायता समझौते पर हस्ताक्षर किए। समझौते का उद्देश्य एक हवाई यातायात प्रबंधन रोडमैप विकसित करना है जो हवाई क्षेत्र के उपयोग में सुधार करेगा और कुशल विमान संचालन को बनाए रखने में मदद करेगा। एएआई भारतीय राष्ट्रीय एयरस्पेस सिस्टम (एनएएस) के आधुनिकीकरण में मार्गदर्शन का उपयोग करेगा। रोडमैप के 18 महीनों के भीतर विकसित होने की उम्मीद है और यह संयुक्त राज्य व्यापार और विकास एजेंसी (यूएसडीएडीए) से अनुदान के साथ किया जाएगा। इस परियोजना में, बोइंग भारतीय विमानन नियामक महानिदेशालय (डीजीसीए) और अन्य एयरस्पेस हितधारकों जैसे यूएस-इंडिया एविएशन कोऑपरेशन प्रोग्राम (एसीपी) के साथ मिलकर काम करेगा।

Post your Comments

Your comments will be displayed only after manual approval.

Test
Classes
E-Book