जी 20 के वित्त मंत्रियों और सेंट्रल बैंक गवर्नर्स की बैठक कहाँ आयोजित की गई थी?

  • 1फुकुओका, जापान
  • 2नई दिल्ली भारत
  • 3बीजिंग, चीन
  • 4वाशिंगटन, डीसी, यू.एस.
Answer:- 1
Explanation:-

२ June-२९ जून २०१ ९ से जापान के ओसाका में आयोजित होने वाले २०१ ९ जी २० शिखर सम्मेलन के लिए मंच की स्थापना के एक भाग के रूप में, .- ९ जून को जापान के फुकुओका में एक जी २० वित्त मंत्रियों और केंद्रीय बैंक गवर्नरों की बैठक हुई। यह 2019 जी 20 शिखर सम्मेलन से पहले जापान में होने वाली 8 मंत्रिस्तरीय बैठकों में से एक थी। यह पहली बार है कि जापान अपने आठ अलग-अलग स्थानों पर G20 शिखर सम्मेलन और मंत्रिस्तरीय बैठकों की मेजबानी कर रहा है।

Post your Comments

Your comments will be displayed only after manual approval.

Test
Classes
E-Book