महाराष्ट्र के कार्तिकेय गुप्ता चंद्रेश इस वर्ष जेईई एडवांस परीक्षा में ऑल इंडिया टॉपर बने हैं। जेईई एडवांस द्वारा जारी आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, जेईई (एडवांस्ड) 2019 में दोनों पेपर 1 और 2 में कुल 1,61,319 उम्मीदवार उपस्थित हुए थे। कुल 38705 उम्मीदवारों ने जेईई (एडवांस्ड) 2019 क्वालिफाई किया है।
Post your Comments