ईद उल फितर के अवसर पर, ओमान के सुल्तान कबूस बिन सईद अल सैद ने 17 भारतीयों को ओमान में विभिन्न जेल की सजा सुनाते हुए शाही क्षमा प्रदान की। ओमान में भारतीय दूतावास और विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ओमान के सुल्तान के दयालु इशारे की सराहना की। भारत-ओमान संबंध भारतीय गणराज्य और ओमान सल्तनत के बीच हैं।
Post your Comments