ऑस्ट्रेलिया 2020 कोपा अमेरिका में दो अतिथि देशों में से एक होगा। कतर 2020 के टूर्नामेंट में भी वापसी करेगा, जिसकी अर्जेंटीना और कोलंबिया द्वारा सह-मेजबानी की जाएगी। कतर और जापान 2019 कोपा में अतिथि राष्ट्र हैं, जो 15 जून को ब्राजील में शुरू हुआ था। इस साल कोपा अमेरिका ने रिकॉर्ड 178 देशों में प्रसारण किया।
Post your Comments