इस संगठन ने 2019-20 के लिए 12-12.5% की छोटी और मध्यम निजी कारों के लिए थर्ड पार्टी (टीपी) मोटर बीमा प्रीमियम में बढ़ोतरी की है।

  • 1सेबी
  • 2IRDAI
  • 3भारतीय रिजर्व बैंक
  • 4पीएफआरडीए
Answer:- 2
Explanation:-

इंश्योरेंस रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (IRDAI) ने 2019-20 के लिए 12-12.5% की छोटी और मध्यम निजी कारों के लिए थर्ड पार्टी (टीपी) मोटर बीमा प्रीमियम में बढ़ोतरी की। दरें 16 जून, 2019 से लागू हैं। दोपहिया वाहनों और भारी वाहनों के लिए टीपी प्रीमियम भी बढ़ाया गया था। IRDAI को प्रदान की जाने वाली ये शक्तियां IRDA अधिनियम, 1999 की धारा 14 (B) (i) के तहत उल्लिखित हैं। 150cc और 350cc के बीच इंजन क्षमता वाले दोपहिया वाहनों में 21.11% की उच्चतम प्रतिशत वृद्धि देखी गई। दरों को 985 रुपये से बढ़ाकर 1,193 रुपये कर दिया गया। 75 cc और 150 cc के बीच दोपहिया वाहनों के लिए, इसने TP दर को 4.44% बढ़ाकर 752 रुपये कर दिया। निजी कारों में 1000 cc इंजन से 2,072 रुपये से नीचे 12% और 12.50% की वृद्धि के साथ कारों के लिए 3,221 रु। इंजन क्षमता 1000-1500 cc।

Post your Comments

Your comments will be displayed only after manual approval.

Test
Classes
E-Book