भारतीय पुरुष रिकर्व टीम ने नीदरलैंड के डेन बॉश में तीरंदाजी विश्व चैंपियनशिप में रजत पदक जीता, इस प्रकार चैंपियनशिप में एक रजत और दो कांस्य पदक के साथ भारत का अभियान समाप्त हुआ। तरुणदीप राय, अतनु दास और प्रवीण की भारतीय तिकड़ी शिखर बैठक में डिंग यिलियांग, वेई शॉक्सुआन और फेंग हाओ की चीनी टीम से 6-2 से हार गई।
Post your Comments