पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए वाराणसी से कहाँ के लिए एक नई क्रूज सेवा शुरू की गयी -

  • 1

    चुनार

  • 2

    प्रयागराज

  • 3

    पटना

  • 4

    हरिद्वार

Answer:- 1
Explanation:-

वाराणसी-चुनार क्रूज सेवा शुरू हुई और इसने वाराणसी में पर्यटन सुविधाओं में एक नया आयाम जोड़ा। गंगा नदी में यह क्रूज सेवा वाराणसी से मिर्जापुर के ऐतिहासिक चुनार किले तक चलेगी। वाराणसी की यात्रा करने वाले पर्यटक अब गंगा नदी में लगभग 30 किमी लंबी यात्रा कर सकते हैं। पर्यटक अब रविदास घाट से सुबह 9 बजे शुरू होने वाली दिन भर की लग्जरी क्रूज राइड का आनंद ले सकते हैं। यह चुनार किले से शाम करीब 5 बजे वाराणसी वापस लौटेगी । राज्य सरकार इस यात्रा को प्रयागराज में संगम तक बढ़ाने की योजना बना रही है। चुनार का किला (Chunar Fort) → चुनार का किला उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में स्थित है। चुनार शहर भी किले के नीचे स्थित है।  दोनों स्थान समान इतिहास और किंवदंतियों के साथ ऐतिहासिक महत्व के स्थान हैं।  यह वाराणसी से 23 किलोमीटर दक्षिण पश्चिम में स्थित है। इस किले का दक्षिण-पूर्वी भाग गंगा नदी के चट्टानी तट को छूता है।  किले का इतिहास काल 56 ईसा पूर्व और अफगान वंश के शेर शाह सूरी के शासन, मुगल साम्राज्य के शासन के साथ-साथ 1782 से 1804 में मराठा शासन के बीच है। संत रविदास घाट → रविदास घाट वाराणसी का सबसे दक्षिणी और सबसे बड़ा घाट है। यह रविदासियों एक महत्वपूर्ण धार्मिक स्थान के रूप जाना जाता है, इसमें 25 एकड़ का पार्क शामिल है जिसे संत रविदास स्मारक पार्क के नाम से जाना जाता है।  इसके निर्माण की घोषणा फरवरी 2008 में की गई थी और 2009 में इसका उद्घाटन किया गया था। Study91 Special Current Affairs Fact →

  • पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए वाराणसी से कहाँ के लिए एक नई क्रूज सेवा शुरू की गयी »  चुनार
  • मंत्रालय किसके सहयोग से, अगले 3 महीनों में दुनिया भर में 75 भारतीय मिशनों / दूतावासों में आत्मनिर्भर भारत कॉर्नर स्थापित कर रहा है » ट्राईफेड 
  • हाल ही में किसने हिम तेंदुआ और ब्लैक नेक्ड क्रेन को क्रमशः अपने राज्य पशु और राज्य पक्षी के रूप में अपनाया » लद्दाख
  •  गांधी के नाम पर साइंस सिटी की स्थापना किस स्थान पर किया जा रहा है » पुणे 
  • हाल ही में किस राज्य को 100% टीकाकरण वाला राज्य घोषित किया गया » हिमाचल 
  • नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP-2020) को लागू करने वाला दूसरा राज्य कौन बना » मध्य प्रदेश 
  • देश के मेंटर्स कार्यक्रम के लिए दिल्ली सरकार ने किसे ब्रांड एंबेसडर चुना » सोनू सूद 
  • MyGov और संयुक्त राष्ट्र महिला ने अमृत महोत्सव श्री शक्ति इनोवेशन चैलेंज 2021 को  किस मंत्रालय के तहत लॉन्च किया गया » इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय 

Post your Comments

Your comments will be displayed only after manual approval.

Test
Classes
E-Book