महाराष्ट्र
नई दिल्ली
पश्चिम बंगाल
उत्तर प्रदेश
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने 7 सितंबर, 2021 को ‘बिजनेस ब्लास्टर्स’ कार्यक्रम लांच किया। यह कार्यक्रम स्कूल स्तर पर युवा उद्यमियों को विकसित करने के उद्देश्य से छात्रों को व्यवसाय शुरू करने के लिए कुछ ‘बीज राशि’ (seed money) प्रदान करने के उद्देश्य से शुरू किया गया है। इसे “उद्यमिता मानसिकता पाठ्यक्रम (Entrepreneurship Mindset Curriculum – EMC)” के तहत दिल्ली के सभी सरकारी स्कूलों में लागू किया जाएगा। इस कार्यक्रम के तहत कक्षा 11 और 12 के छात्रों को अपना व्यवसाय शुरू करने के लिए 2,000 रुपये की ‘बीज राशि’ प्रदान की जाएगी। पायलट प्रोजेक्ट के तहत स्कूल ऑफ एक्सीलेंस खिचड़ीपुर में इस कार्यक्रम की शुरुआत की गई। इसमें 41 छात्रों के 9 ग्रुप बनाए गए और उन्हें 1,000 रुपये की बीज राशि प्रदान की गई। इसमें उन्हें भारी मुनाफा हुआ। कार्यक्रम का महत्व → ‘बिजनेस ब्लास्टर्स’ प्रोग्राम भारत की प्रगति का आधार बनेगा। अगर इस कार्यक्रम को सही तरीके से लागू किया जाए तो यह भारत को विकासशील देश से विकसित देश में ले जा सकता है। इससे बेरोजगारी की समस्या का समाधान करने में भी मदद मिलेगी। Study91 Special Current Affairs Fact →
Post your Comments