शैलेंद्र सिंह
रमेश नारायण
एलेजांद्रो प्रीतो
पी आर श्रीजेश
भारतीय जीवविज्ञानी शैलेंद्र सिंह को तीन अति लुप्तप्राय कछुए संरक्षण प्रजातियों को विलुप्त होने के कगार से वापस लाने के लिए बहलर कछुआ संरक्षण पुरस्कार (Behler Turtle Conservation Award) से सम्मानित किया गया है।
शैलेंद्र सिंह को टर्टल सर्वाइवल एलायंस (TSA) / वाइल्डलाइफ कंजर्वेशन सोसाइटी (WCS) इंडिया टर्टल प्रोग्राम का नेतृत्व करने के लिए नामित किया गया था।
पुरस्कार के बारे में →
यह पुरस्कार कछुआ संरक्षण में शामिल कई वैश्विक निकायों जैसे कछुआ जीवन रक्षा गठबंधन, आईयूसीएन/एसएससी कछुआ और मीठे पानी के कछुए विशेषज्ञ समूह, कछुआ संरक्षण और कछुआ संरक्षण कोष द्वारा प्रदान किया गया है।
बहलर कछुआ संरक्षण पुरस्कार 2006 में अंतरराष्ट्रीय कछुआ संरक्षण और जीव विज्ञान में उत्कृष्ट उपलब्धियों, योगदान और नेतृत्व उत्कृष्टता को पहचानने के लिए शुरू किया गया था।
Study91 Special Current Affairs Fact →
Post your Comments