ऑपरेशन सनराइज 2 भारत और किस देश के बीच सैन्य अभियान है?

  • 1श्री लंका
  • 2बांग्लादेश
  • 3म्यांमार
  • 4पाकिस्तान
Answer:- 3
Explanation:-

ऑपरेशन सनराइज 2 एक समन्वित सैन्य अभियान है जो भारत और म्यांमार के बीच आतंकवादी समूहों को लक्षित करने के लिए किया गया था। भारतीय सेना और म्यांमार सेना ने 16 मई से अपने-अपने सीमा क्षेत्रों में तीन सप्ताह तक समन्वित ऑपरेशन किया। इस ऑपरेशन ने मणिपुर, नागालैंड और असम में सक्रिय कई आतंकवादी समूहों को निशाना बनाया। "ऑपरेशन सनराइज" का पहला चरण मार्च में भारत-म्यांमार सीमा पर आयोजित किया गया था। ऑपरेशन में उत्तर-पूर्व स्थित आतंकवादी समूहों के कई शिविरों का भंडाफोड़ किया गया। "ऑपरेशन सनराइज 2" के दौरान, सेनाओं ने एक-दूसरे के साथ मिलकर कामतपुर लिबरेशन ऑर्गनाइजेशन (केएलओ), एनएससीएन (खापलांग), यूनाइटेड लिबरेशन फ्रंट ऑफ असम (आई) और नेशनल डेमोक्रेटिक फ्रंट ऑफ बोरोलैंड सहित उग्रवादी संगठनों के शिविरों का भंडाफोड़ किया। (एनडीएफबी)।

Post your Comments

Your comments will be displayed only after manual approval.

Test
Classes
E-Book