आतंकवाद-रोधी आतंकवाद पर भारत-इटली संयुक्त कार्यदल की दूसरी बैठक 17 जून, 2019 को नई दिल्ली, भारत में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता विदेश मंत्रालय के संयुक्त सचिव (काउंटर टेररिज्म) महावीर सिंघवी और डिएगो ब्रासिओली ने की। सुरक्षा, निरस्त्रीकरण और अप्रसार के प्रमुख निदेशक, इटली में विदेश मंत्रालय। संयुक्त कार्य समूह की अगली बैठक इटली में आयोजित की जाएगी।
Post your Comments