चीन
नेपाल
श्री लंका
भूटान
भारत-नेपाल संयुक्त सैन्य प्रशिक्षण अभ्यास सूर्य किरण (Surya Kiran) का 15वां संस्करण 20 सितंबर, 2021 से उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में आयोजित किया जाएगा। अभ्यास सूर्य किरण का पिछला संस्करण 2019 में नेपाल (Nepal) में आयोजित किया गया था। कोविड -19 महामारी के कारण इस अभ्यास को 2020 में बंद कर दिया गया था। अभ्यास के दौरान → भारतीय सेना और नेपाली सेना विभिन्न उग्रवाद विरोधी अभियानों के अपने अनुभवों को साझा करेंगे, और पहाड़ी इलाकों में एक-दूसरे के हथियारों, उपकरणों, रणनीति, तकनीकों और आतंकवाद-रोधी वातावरण में संचालन की प्रक्रियाओं से खुद को परिचित करेंगे। संयुक्त सैन्य प्रशिक्षण द्विपक्षीय संबंधों को बेहतर बनाने और दोनों देशों के बीच पारंपरिक दोस्ती को और मजबूत करने में मदद करेगा।
Post your Comments