रूस के उप प्रधान मंत्री यूरी ट्रुटनेव ने मुंबई में व्यापारियों और उद्योगपतियों की एक सभा को संबोधित किया और रूसी सुदूर पूर्व में भारतीय निवेश को आमंत्रित किया। भारत रूस व्यापार टाई परंपरागत रूप से रक्षा क्षेत्र के पक्षधर रहा है। रूस के उप प्रधानमंत्री यूरी ट्रुटनेव विदेश मंत्री एस जयशंकर से मुलाकात करेंगे।
Post your Comments