रिलायंस जियो इंफोकॉम लिमिटेड को आपस में जोड़ने के लिए भारती एयरटेल लिमिटेड और वोडाफोन आइडिया लिमिटेड पर किस विभाग ने दंड को मंजूरी दी।

  • 1डिजिटल संचार आयोग
  • 2राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र
  • 3संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय
  • 4अनुसंधान और विश्लेषण विंग
Answer:- 1
Explanation:-

दूरसंचार विभाग (DoT), डिजिटल कम्युनिकेशंस कमीशन (DCC) के सर्वोच्च निर्णय लेने वाले निकाय ने Reliance Jio Infommomm Ltd के साथ इंटरकनेक्शन से इनकार करने के लिए Bharti Airtel Ltd और Vodafone Idea Ltd पर जुर्माना लगाने को मंजूरी दे दी, जब यह 2016 में बाजार में प्रवेश किया था। अक्टूबर 2016 में, भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) ने एयरटेल और वोडाफोन पर रुपये का जुर्माना लगाया था। 1,050 करोड़ प्रत्येक (21 सर्कल के लिए 50 रुपये प्रति सर्कल) और आइडिया के लिए (19 सर्कल के लिए 50 रुपये प्रति सर्कल) यह 950 करोड़ रुपये था। लेकिन जैसे ही वोडाफोन और आइडिया का विलय हुआ (अगस्त 2018) वोडाफोन-आइडिया का गठन हुआ, नई इकाई को रुपये का संयुक्त बोझ उठाना पड़ा। 2000 करोड़। रिलायंस जियो ने शिकायत की थी कि उसके ग्राहक अन्य नेटवर्क को कॉल करने में असमर्थ थे क्योंकि उसके प्रतिद्वंद्वियों ने पर्याप्त संख्या में पॉइंट ऑफ इंटरकनेक्ट (पीओआई) को जारी नहीं किया था।

Post your Comments

Your comments will be displayed only after manual approval.

Test
Classes
E-Book