हाल ही में नागाशांति वार्ता के वार्ताकार के पद से किसने इस्तीफा दे दिया है -

  • 1

    अक्षय मिश्रा

  • 2

    आरएन रवि

  • 3

    ला गणेशन

  • 4

    नेफ्यू रियो

Answer:- 2
Explanation:-

भारत सरकार ने नगा शांति वार्ता (Naga peace talks) के वार्ताकार के रूप में आरएन रवि (RN Ravi) का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है। रवि ने नगा शांति समझौते पर हस्ताक्षर करने के लिए प्रमुख विद्रोही समूहों के साथ कई वर्षों तक बातचीत की है। हाल ही में आर एन रवि को तमिलनाडु का राज्यपाल नियुक्त किया गया है। अक्षय मिश्रा को नए शांति वार्ता वार्ताकार के रूप में नियुक्त किए जाने की संभावना है। वह इंटेलिजेंस ब्यूरो में कार्यरत हैं। हाल के वर्षों में, केंद्र के साथ नेशनल सोशलिस्ट काउंसिल ऑफ नागालैंड- (इसाक मुइवा) और रवि के बीच बिगड़ते संबंध के कारण नगा शांति प्रक्रिया पटरी से उतर गई है। नागालैंड शांति समझौते की रूपरेखा पर 3 अगस्त 2015 को भारत सरकार और नेशनल सोशलिस्ट काउंसिल ऑफ नागालैंड (NSCN) द्वारा हस्ताक्षर किए गए थे। नेशनल सोशलिस्ट काउंसिल ऑफ नागालैंड (National Socialist Council of Nagaland - NSCN) की मुख्य मांग म्यांमार और ग्रेटर नागालैंड के पड़ोसी राज्यों के क्षेत्र को कवर करने की है।

Post your Comments

Your comments will be displayed only after manual approval.

Test
Classes
E-Book