किसने 2030 के बाद केवल ई-वाहन बेचने का प्रस्ताव दिया है?

  • 1विदेश मंत्रालय
  • 2कॉर्पोरेट मामलों का मंत्रालय
  • 3NITI Aayog
  • 4पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय
Answer:- 3
Explanation:-

नेशनल इंस्टीट्यूशन फॉर ट्रांसफ़ॉर्मिंग इंडिया (NITI) Aayog, सरकार के थिंक टैंक, ने प्रस्ताव दिया है कि 2030 के बाद केवल इलेक्ट्रिक वाहन (EVs) बेचे जाने चाहिए। यह दो और तीन से परे स्वच्छ ईंधन प्रौद्योगिकी के दायरे का विस्तार करने के लिए प्रस्तावित है। -wheelers। NITI Aayog के सीईओ अमिताभ कांत की अध्यक्षता वाले पैनल ने पहले सुझाव दिया था कि केवल 150 cc तक के इंजन क्षमता वाले EV (थ्री-व्हीलर्स और टू-व्हीलर्स) को 2025 से बेचा जाना चाहिए। NITI Aayog और Rocky Mountain Institute, USA के संयुक्त अध्ययन के अनुसार, भारत 2030 में साझा, इलेक्ट्रिक और कनेक्टेड गतिशीलता क्षमता का पीछा करके अनुमानित सड़क-आधारित गतिशीलता-संबंधी ऊर्जा मांग और 2030 में 37% कार्बन उत्सर्जन को बचा सकता है।

Post your Comments

Your comments will be displayed only after manual approval.

Test
Classes
E-Book