हाल ही में किसके द्वारा महाबाहु ब्रह्मपुत्र नदी विरासत केंद्र का उद्घाटन किया गया -

  • 1

    वैकेंया नायडू

  • 2

    जगदीश मुखी

  • 3

    हिमंता बिस्वा सरमा

  • 4

    नरेंद्र मोदी

Answer:- 1
Explanation:-

उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू (M Venkaiah Naidu) ने असम राज्य के गुवाहाटी में राज्यपाल जगदीश मुखी (Jagdish Mukhi) और मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा (Himanta Biswa Sarma) की उपस्थिति में महाबाहु ब्रह्मपुत्र नदी विरासत केंद्र (Mahabahu Brahmaputra River Heritage Centre) का उद्घाटन किया। केंद्र मूल रूप से कामरूप (Kamrup) के ब्रिटिश उपायुक्त के निवास के रूप में कार्य करता था। इसके निर्माण के लगभग 150 साल बाद, गुवाहाटी के प्रतिष्ठित डीसी बंगले (DC Bungalow) को एक विरासत केंद्र के रूप में जनता के लिए खोल दिया गया। डीसी बंगले → 1826 में (यांदाबू की संधि के बाद) अंग्रेजों द्वारा असम पर कब्जा करने के बाद, 1839 में गुवाहाटी के लिए डीसी का पद सृजित किया गया था। ब्रह्मपुत्र के तट पर बरफुकनार टीला (Barphukanar Tilla) से पहले डीसी निवास के लिए कई स्थलों का सर्वेक्षण किया गया था, जहां सरायघाट की लड़ाई में इस्तेमाल की गई तोपें बिखरी हुई थीं, को चुना गया था।  आजादी के बाद 2011 तक यह डीसी का बंगला बना रहा।

Post your Comments

Your comments will be displayed only after manual approval.

Test
Classes
E-Book