हाल ही में भारत का पहला ई-मछली बाजार ऐप फिशवाले कहाँ लॉन्च हुआ -

  • 1

    लक्षद्वीप

  • 2

    पुडुचेरी

  • 3

    असम

  • 4

    पश्चिम बंगाल

Answer:- 3
Explanation:-

असम के मत्स्य पालन, पर्यावरण और वन और उत्पाद शुल्क मंत्री, परिमल शुक्लाबैद्य (Parimal Suklabaidya) ने भारत का पहला ई-मछली बाजार फिशवाले (Fishwaale) ऐप लॉन्च किया। टेबल आकार की मछली जैसे भांगन (bhangon), मृगल (mrigal) और रोहू (rohu) और मीठे पानी और समुद्री जल जमी हुई मछली (आइसबॉक्स) के साथ सूखी मछली के पैकेट, सूखी कच्ची मछली, मछली के अचार और प्रसंस्कृत मछली उत्पादों के साथ उपलब्ध होगी। इस ऐप को राज्य के मत्स्य विभाग के सहयोग से एक्वा ब्लू ग्लोबल एक्वाकल्चर सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड द्वारा विकसित किया गया, मंत्री ने श्री माधवदेव भवन सभागार में आयोजित एक समारोह में ऐप को "एक्वाकल्चर के लिए वन-स्टॉप सॉल्यूशन" कहा, जो खरीदारों और विक्रेताओं दोनों की मदद करेगा।  यह मंच मछली पालन करने वाले समुदाय को उनकी उपज का उचित मूल्य दिलाने और बिचौलियों को खत्म करने में मदद करेगा।

Post your Comments

Your comments will be displayed only after manual approval.

Test
Classes
E-Book