हाल ही में किस देश ने दुनिया की पहली सेल्फ-ड्राइविंग ट्रेन लॉन्च की -

  • 1

    रूस

  • 2

    चीन

  • 3

    कोरिया

  • 4

    जर्मनी

Answer:- 4
Explanation:-

जर्मन रेल ऑपरेटर, ड्यूश बहन (Deutsche Bahn) और औद्योगिक समूह, सीमेंस (Siemens) ने दुनिया की पहली स्वचालित और चालक रहित ट्रेन शुरू की।  सेल्फ-ड्राइविंग ट्रेन को हैम्बर्ग (Hamburg) शहर में लॉन्च किया गया था।  इस परियोजना को 'सीमेंस और ड्यूश बहन (Siemens and Deutsche Bahn)' द्वारा विकसित किया जा रहा है।  इसे "विश्व-प्रथम (world-first)" करार दिया जा रहा है। यह परियोजना हैम्बर्ग की तीव्र शहरी रेल प्रणाली के 60 मिलियन यूरो के आधुनिकीकरण का हिस्सा है।  ये स्वचालित ट्रेनें एक किलोमीटर का नया ट्रैक बिछाए बिना विश्वसनीय सेवा प्रदान करेंगी। जर्मनी की राजधानी - बर्लिन जर्मनी मुद्रा - यूरो जर्मनी के राष्ट्रपति - फ्रैंक-वाल्टर स्टीनमेयर जर्मनी की चांसलर - एंजेला मर्केल

Post your Comments

Your comments will be displayed only after manual approval.

Test
Classes
E-Book